मिस्र में सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियंत्रित करने वाला विधेयक पारित

Egypt targets social media with new law
[email protected] । Jul 18 2018 5:14PM

मिस्र की संसद ने ‘‘फर्जी खबरें’’ प्रसारित करने वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक विवादास्पद विधेयक पारित किया है। इस विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिली थी।

काहिरा। मिस्र की संसद ने ‘‘फर्जी खबरें’’ प्रसारित करने वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक विवादास्पद विधेयक पारित किया है। इस विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिली थी। इस विधेयक के पारित हो जाने से अब अधिकारियों के पास फर्जी खबरें प्रकाशित करने के लिए पांच हजार से अधिक फॉलोअर्स वाले एक सोशल मीडिया आउटलेट के निजी अकाउंट को बंद करने का अधिकार होगा। 

विधेयक पर अभी राष्ट्रपति अब्देल - फतह अल सीसी के हस्ताक्षर होने बाकी हैं। विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाने के बाद यह कानून बन जायेगा। मिस्र में नियमित रूप से पत्रकारों को हिरासत में लिया जाता है और उन पर मुकदमा चलाया जाता है। विधेयक पर हस्ताक्षर होने के बाद मिस्र की मीडिया नियामक , मीडिया के प्रशासन के लिए सर्वोच्च परिषद सोशल मीडिया नेटवर्क पर लोकप्रिय अकाउंट्स की निगरानी करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़