मिस्र पत्रकार संघ का प्रमुख येहिया कालाश गिरफ्तार

[email protected] । May 31 2016 10:47AM

प्रेस संघ के प्रमुख एवं बोर्ड के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ ‘‘गलत समाचार प्रकाशित करने’’ और अधिकारियों द्वारा वांछित पत्रकारों को शरण देने के आरोप लगाए गए हैं।

काहिरा। मिस्र के प्रेस संघ के प्रमुख एवं बोर्ड के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ ‘‘गलत समाचार प्रकाशित करने’’ और अधिकारियों द्वारा वांछित पत्रकारों को ‘‘शरण’’ देने के आरोप लगाए गए हैं। मिस्र के पत्रकार संघ के प्रमुख येहिया कालाश, महासचिव गमाल अब्दुल रहीम एवं अवर सचिव खालिद अल बाल्शी को सोमवार को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ गलत समाचार फैलाने एवं कथित रूप से विरोध भड़काने के मामले में अधिकारियों द्वारा वांछित पत्रकारों को शरण देने के मामले में औचपारिक रूप से आरोप लगाए गए जिसके बाद अभियोजकों ने उनके खिलाफ मामले की सुनवाई किए जाने की बात की।

इससे पहले अभियोजकों ने उनसे पूछताछ की थी। तीनों के खिलाफ शनिवार को मामले की सुनवाई होगी। उन्होंने जमानत राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि ‘गलत समाचार फैलाने’’ के आरोपों को लेकर कानून जमानत राशि का भुगतान करने को नहीं कहता। हालांकि तीनों को बाद में 1126 डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने के बाद रिहा कर दिया गया। जमानत की यह राशि उनकी इच्छा के बिना अज्ञात रूप से दी गई। संघ ने जमानत राशि का भुगतान किए जाने का विरोध किया और कई पत्रकारों ने भी तीनों पत्रकारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़