मैक्सिको के राष्ट्रपति दौरे के बाद एक राज्य में मिले आठ शव

eight-bodies-found-in-a-state-after-mexico-s-presidential-visit
[email protected] । Feb 15 2020 10:58AM

मैक्सिको के दक्षिण मिचोआकान राज्य में शुक्रवार को आठ शव पाए गए।अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से हुई ये मौतें दक्षिणपूर्व जिक्विलपन से 400 किलोमीटर दूर ह्येतैमो में हुई, जहां राष्ट्रपति वैलेंटाइन दिवस पर गार्ड की नयी चौकी के उद्घाटन के लिए आए हुए थे।एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को उच्च क्षमता वाले हथियारों से गोली मारी गई।

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के दक्षिण मिचोआकान राज्य में शुक्रवार को आठ शव पाए गए। उसी दिन मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्रोडोर वहां अन्य राष्ट्रीय गार्ड चौकी के उद्घाटन के लिए राज्य में आए थे।अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से हुई ये मौतें दक्षिणपूर्व जिक्विलपन से 400 किलोमीटर दूर ह्येतैमो में हुई, जहां राष्ट्रपति वैलेंटाइन दिवस पर गार्ड की नयी चौकी के उद्घाटन के लिए आए हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा करेंगे हस्ताक्षर

एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को उच्च क्षमता वाले हथियारों से गोली मारी गई। घटनास्थल पर चोरी की एक एसयूवी भी बरामद की गई है। जांचकर्ताओं ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी। लोपेज के एक दिसंबर 2018 को कार्यभार संभालने के बाद से मैक्सिको में हत्याओं के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। बंदूकधारियों ने गत सप्ताह राज्य में एक अन्य खतरनाक शहर उरुआपन में आर्केड पर वीडियो गेम खेल रहे तीन लड़कों, एक किशोर और पांच अन्य की हत्या कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़