मलेशिया में नौका दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 20 लापता

[email protected] । Jul 25 2016 11:15AM

मलेशिया के जोहोर में सप्ताहांत में एक नौका के पलट जाने से मारे गए आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं और 20 अन्य लोग लापता माने जा रहे हैं।

कुआलालम्पुर। मलेशिया के जोहोर में सप्ताहांत में एक नौका के पलट जाने से मारे गए आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं और 20 अन्य लोग लापता माने जा रहे हैं। यह जानकारी देश के तट रक्षक बल ने दी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 62 लोगों को ले जा रही नौका तेज लहरों के कारण शनिवार देर रात पलट गई थी। इस नौका में सवार सभी लोग इंडोनेशियाई थे और ऐसा माना जा रहा है कि वे अवैध प्रवासी थे।

एक तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 34 यात्रियों को बचाया गया है और तलाश जारी है। इस हादसे में अपनी गर्भवती पत्नी को खोने वाले एक व्यक्ति ने ‘द स्टार’ से कहा, ‘‘वह इस हादसे के समय मेरी गोद में बैठी थी लेकिन मैं उसे नहीं बचा सका। यह बुरे सपने की तरह लग रहा है।’’ बचाए गए लोगों को आव्रजन विभाग को सौंप दिया गया है। एक समाचार पत्र ने आव्रजन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहे है कि ये इंडोनेशियाई अपने देश वापस जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि बचाए गए उन लोगों को निर्वासित किया जाएगा जिसने पास उचित दस्तावेज नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जोहोर राज्य की एक लंबी तटरेखा है और इसकी समुद्री सीमा इंडोनेशिया के साथ लगती है। यही वजह है कि मलेशिया में यहां से अवैध प्रवेश आसान हो जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़