कुख्यात ड्रग माफिया के साथ मिलकर पत्नी करती थी बड़े-बड़े जुर्म, अपराध कबूलने के बाद कोर्ट ने दिखाई ऐसी दिलेरी

El Chapo's Wife Emma Coronel Sentenced To Three Years In Prison
निधि अविनाश । Dec 2 2021 3:44PM

एम्मा और कुख्यात ड्रग माफिया अल चापो की शादी साल 2007 में हुई थी। तब एम्मा 18 साल की हुई थी और अल चापो के नाम की चर्चा अमेरिका औप मैक्सिको के अलावा ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना तक फैली हुई थी।

अमेरिका का कुख्यात ड्रग माफिया की पत्नी एम्‍मा कोरोनेल ऐइसपुरो पर कोर्ट ने मेहरबानी दिखाते हुए उम्र भर की कैद की सजा को खत्म कर केवल तीन साल की कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि 32 साल की एम्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। बता दें कि एम्मा को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। एम्मा न केवल ड्रग माफिया की पत्नी है बल्कि एक ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी है। एम्मा ने अपने पति जो कि एक कुख्यात ड्रग माफिया है के सभी अपराधों में बराबर का साथ दिया। एम्मा ने न केवल अपने पति का साथ दिया बल्कि अमेरिका के जेल से सुरंग बनाकर अपने पति को फरार भी कराया था। 

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी लापरवाही, राष्ट्रपति चुनाव के वक्त कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बाइडेन संग की थी डिबेट!

कोर्ट ने कम की सजा

एम्मा ने जब कोर्ट के सामने अपने सभी अपराधों को कबूला तो सह संभव था कि उसे भी कोर्ट उम्र कैद की सजा सुनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि सरकारी वकील ने एम्मा के पश्चाताप और अपने जुर्म को कबूल करने को देखते हुए उनकी सजा को कम करने की अपील की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। 

क्या-क्या किया है अपराध

बता दें कि एम्मा ने अपने पति  अल चापो और सिनालोआ कार्टेल के साथ मिलकर अमेरिका में कोकिन मेथाम्फेटामाइन, हेरोइन और गांजे जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क संभालती थी। ड्रग्स के धंधे से जो भी कमाई होती उसे फिर अल चापो यानि कि अपने पति को अमेरिका से बाहर भेजने में मदद करती थी।एम्मा की गिरफ्तारी वर्जीनिया के डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की गई थी। सरकारी वकील के आरोप के मुताबिक, एम्मा अपने पति के धंधे को संभालती थी और उससे जुड़ी सभी जानकारियां एम्मा के पास होती थी। 

साल 2007 में हुई थी शादी

एम्मा और कुख्यात ड्रग माफिया  अल चापो की शादी साल 2007 में हुई थी। तब एम्मा 18 साल की हुई थी और अल चापो के नाम की चर्चा अमेरिका औप मैक्सिको के अलावा ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना तक फैली हुई थी। साल 2012 में एम्मा ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़