जिम्बाब्वे में मुगाबे के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पहली बार चुनाव, मतदान संपन्न

Elections for the first time, after the withdrawal of Mugabe president in Zimbabwe, concludes the poll
[email protected] । Jul 31 2018 10:33AM

जिम्बाब्वे में 37 साल के शासन के बाद राबर्ट मुगाबे को राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद पहली बार हुए चुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो गया।

हरारे। जिम्बाब्वे में 37 साल के शासन के बाद राबर्ट मुगाबे को राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद पहली बार हुए चुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। हालांकि, पर्यवेक्षकों ने चुनाव में संभावित त्रुटियों को लेकर चेतावनी दी है। 

दक्षिण अफ्रीकी देश में हुए ऐतिहासिक चुनाव में कभी जेडएएनयू - पीएफ पार्टी में मुगाबे के सहयोगी रहे राष्ट्रपति एमर्सन नन्गाग्वा और एमडीसी पार्टी के नेल्सन चमीसा के बीच सीधा मुकाबला है। देशभर में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक इससे संकेत मिलता है कि देशभर में मतदान प्रतिशत अच्छा खासा रहा।

यूरोपीय यूनियन के चुनाव पर्यवेक्षक भी इस बार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया लेकिन उन्होंने संभावित त्रुटियों को लेकर चेताया। ईयू के प्रमुख पर्यवेक्षक ई ब्रोक ने एएफपी से कहा कि कुलमिलाकर अच्छा मतदान हुआ है। खासतौर पर युवा ओं ने मतदान में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा, जो सकारात्मक संकेत है। 

इन चुनाव के नतीजे चार अगस्त को घोषित होंगे। लगभग 30 साल तक देश के राष्ट्रपति रह चुके 94 वर्षीय मुगाबे ने पत्नी ग्रेस के साथ हरारे के एक चुनाव केंद्र पर मतदान किया। उन्हें पिछले साल नवंबर में सेना ने अपदस्थ किया था। मुगाबे ने एक दिन पहले मतदाताओं से जेडएएनयू - पीएफ को खारिज करने की अपील कर सभी को चौंका दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़