लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हुई

eleven-people-died-in-a-blast-outside-the-religious-site-in-pakistan

लाहौर पुलिस के प्रवक्ता सैयद मुबाशिर ने बुधवार को प्रेट्र को बताया कि आत्मघाती हमलावर करीब 15 साल का था और विस्फोट करने से पहले उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध नहीं थी।

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में सबसे पुरानी सूफी दरगाह के बाहर हुए शक्तिशाली आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 11 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी ने आज दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: लाहौर में सूफी मंदिर के बाहर धमाका, तीन लोगों की मौत 15 घायल

यह धमाका मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने के दौरान हुआ और इसे एक किशोर तालिबानी लड़ाके ने अंजाम दिया जिसने 11 वीं शताब्दी की इस दरगाह के निकट विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। जियो न्यूज की खबरों में कहा गया है कि इस धमाके में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। खबर के अनुसार 26 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक ने जमात-उद-दावा का मुख्यालय सील किया, 120 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर पुलिस के प्रवक्ता सैयद मुबाशिर ने बुधवार को प्रेट्र को बताया कि आत्मघाती हमलावर करीब 15 साल का था और विस्फोट करने से पहले उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध नहीं थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़