ईरान समझौते से यू हीं बाहर नहीं जाएगा फ्रांस: एमैनुएल मैक्रों

Emmanuel Macron thinks Donald Trump will withdraw from Iran deal
[email protected] । Apr 26 2018 12:22PM

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का कहना है कि फ्रांस 2015 ईरान परमाणु समझौते से बाहर नहीं आएगा और अमेरिकी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक समझौता करने को लेकर तेहरान पर दबाव बनाएगा।

वॉशिंगटन। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का कहना है कि फ्रांस 2015 ईरान परमाणु समझौते से बाहर नहीं आएगा और अमेरिकी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक समझौता करने को लेकर तेहरान पर दबाव बनाएगा। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा, ‘ईरान की परमाणु गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए, एक ढ़ाचा जेसीपीओए (जॉइंट कॉम्प्रिहेन्सिव प्लान ऑफ एक्शन) मौजूद है। हमने अमेरिका के पहल पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिका और फ्रांस दोनों ने इस पर हस्ताक्षर किए। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि इससे यू हीं पीछा छुड़ा लिया जाए।’

उन्होंने कहा कि समझौते से भले ही सभी महत्वपूर्ण चिंताओं का समाधान न हो लेकिन इससे कुछ ठोस या अधिक महत्वपूर्ण होने तक हम यूंही इसे नहीं छोड़ सकते। मैक्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इससे संबंधित अपनी जिम्मेदारियों पर गौर करना होगा। लेकिन जो मैं करना चाहता हूं, और जो हमने आपके राष्ट्रपति के साथ करने का निर्णय लिया है , वे यह है कि हम उनकी सभी चिंताओं से निपटने के लिए अधिक व्यापक समझौते पर काम कर सकते हैं। ईरान के संबंध में हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि हम उसे कभी परमाणु हथियार संपन्न ना बनने दिया जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़