EPCA ने आईजीएल को सीएनजी की वितरण क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया

epca-directs-igl-to-increase-dispensing-capacity
[email protected] । Sep 20 2018 6:40PM

सीएनजी गैस स्टेशनों पर लंबी कतारों के चलते पैदा होने वाले यातायात संकट पर संज्ञान लेते हुये पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को सीएनजी वितरण की अपनी क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली। सीएनजी गैस स्टेशनों पर लंबी कतारों के चलते पैदा होने वाले यातायात संकट पर संज्ञान लेते हुये पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को सीएनजी वितरण की अपनी क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है। ईपीसीए सदस्य सुनीता नारायण ने पुष्टि की कि आईजीएल को अपनी गैस वितरण की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

वर्तमान में, दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के 450 स्टेशन हैं और आईजीएल की फरवरी 2019 तक दिल्ली-एनसीआर में 50 और सीएनजी पंप स्थापित करने की योजना है। हाल ही में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से आईजीएल की सीएनजी भरने संबंधित व्यवस्था का विस्तार किया गया है। अब इसकी क्षमता प्रति दिन 70 लाख किलोग्राम को पार कर गई है जो प्रति दिन करीब 35 लाख किलोग्राम गैस वितरित करने के लिए पर्याप्त है। मौजूदा वितरण सीमा प्रति दिन 31 लाख किलोग्राम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़