आर्थिक मंदी के बीच तुर्की में एर्दोआन की सत्ता दांव पर, मतदान संपन्न

erdogan-power-in-turkey-in-the-middle-of-the-economic-downturn-concludes-voting

एर्दोआन और उनकी जस्टिस एवं डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) 2002 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से हर चुनाव में जीतती आई है लेकिन इस बार विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी अंकारा के साथ ही इस्तांबुल भी गंवा सकती है।

इस्तांबुल।राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को स्थानीय चुनावों की अगुवाई की और इन्हें तुर्की के अस्तित्व को बचाए रखने के लिहाज से अहम बताया।हालांकि देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच राजधानी में उनकी पार्टी पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

एर्दोआन और उनकी जस्टिस एवं डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) 2002 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से हर चुनाव में जीतती आई है लेकिन इस बार विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी अंकारा के साथ ही इस्तांबुल भी गंवा सकती है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, वापस लिया GSP का दर्जा

देश में जारी आर्थिक मंदी, बेरोजगारी बढ़ने एवं महंगाई दर के दो अंकों में पहुंचने जैसे कारणों से उनकी हार का खतरा बना हुआ है।मतदाता इन चुनावों के जरिए कई महापौर, पार्षद एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों को चुनेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़