यूरोपीय देश फिनलैंड में आम चुनाव के लिए हुआ मतदान

europeans-voted-for-general-elections-in-finland

ओपिनियन पोल से पता चलता है कि हाल के सप्ताहों में सोशल डेमोक्रेट्स की बढ़त नेशनल कोलिशन और फिन्स के मुकाबले कम हो गयी है। गौरतलब है कि गत महीने प्रधानमंत्री सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार की योजना को लेकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था।

हेलसिंकी। यूरोपीय देश फिनलैंड में रविवार को आम चुनावों के लिए मतदान हुआ। चुनावों में मध्यवादी-दक्षिणपंथी सरकार के सत्ता से बेदखल होने और धुर दक्षिणपंथी पार्टी के काफी बढ़त हासिल करने की उम्मीद है। कट्टरपंथी एमईपी जुस्सी हल्ला-अहो के नेतृत्व वाली घोर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को हाल ही के महीनों में अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस में पेरिस के हवाई अड्डों के निजीकरण पर जनमत संग्रह का प्रस्ताव

ओपिनियन पोल से पता चलता है कि हाल के सप्ताहों में सोशल डेमोक्रेट्स की बढ़त नेशनल कोलिशन और फिन्स के मुकाबले कम हो गयी है। गौरतलब है कि गत महीने प्रधानमंत्री सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार की योजना को लेकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़