हर किसी ने उठाया हमारा फायदा, अमेरिका के पैसे से बना है चीन: ट्रंप

everybody-raise-your-advantage-america-s-money-is-made-of-china
[email protected] । Sep 19 2018 4:28PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि चीन ने अमेरिका से काफी सारा धन ले जाकर अपना पुनर्निमाण किया है। उन्होंने कहा कि चीन समेत हर किसी ने अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि चीन ने अमेरिका से काफी सारा धन ले जाकर अपना पुनर्निमाण किया है। उन्होंने कहा कि चीन समेत हर किसी ने अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है। ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं। ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आये पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हर साल 500 अरब डॉलर अमेरिका से ले जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया भर का गुल्लक बन गया है और सभी इसका फायदा उठा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन ने) अमेरिका से लाए जा रहे धन से अपने देश को फिर से खड़ा किया है। लेकिन मैंने इसे बदल दिया है। यदि आप देखें कि क्या हो रहा है तो पायेंगे कि हमारा बाजार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है। मैं नहीं चाहता कि उनका बाजार गिरे, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है। ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं।

’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों से चीन हमारे यहां से हर साल 500 अरब डॉलर से अधिक धन लेकर जा रहा है। यह पोलैंड के लिए काफी अधिक होगा, है या नहीं? आप इससे अपने देश को नये सिरे से तैयार कर सकते हैं। चीन ने यही किया है।’’ उन्होंने कहा कि वह व्यापार असंतुलन पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी देश के साथ व्यापारिक घाटा 375 अरब डॉलर का हो और उसके बाद अरबों डॉलर की विभिन्न जिम्मेदारियां हों, तो किसी को तो इस बारे में कुछ करना ही पड़ता है।’

’उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने हमारा फायदा उठाया। यूरोपीय संघ ने हमारा फायदा उठाया। हर किसी ने हमारा फायदा उठाया। मैं अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों, कंपनियों को बचाना चाहता हूं। अब कोई भी हमारा रत्ती भर फायदा नहीं उठा सकता है।’’ चीन के आयात पर शुल्क की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘यह मुद्दा हो जाता है जब आंकड़े काफी बड़े हों। यह पिछले 20 साल से होता रहा है। आप विश्व व्यापार संगठन को देखिये। जब चीन में आर्थिक बदलाव हुआ, वह रॉकेट की तरह बढ़ा क्योंकि उसने विश्व व्यापार संगठन के नियमों का फायदा उठाया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़