CIA के पूर्व अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने पर उम्रकैद

ex-cia-agent-accepted-his-crime-to-spy-for-china

न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ली ने वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश के समक्ष चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा सूचना मुहैया कराने के लिए षड्यंत्र रचने का अपराध स्वीकार किया। ली ने 2007 में सीआईए छोड़ दिया था और वह हांग कांग चला गया था।

वॉशिंगटन। अमेरिका में सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने चीन के लिए जासूसी करने का अपराध बुधवार को स्वीकार किया जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। जेरी चुन शिंग ली (54) को सीआईए के मुखबिरों की सूचना चीन को मुहैया कराने के संदेह में जनवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने सही बातें कही, पाक सेना को भी सही कदम उठाने की जरूरत है: अमेरिका

न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ली ने वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश के समक्ष चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा सूचना मुहैया कराने के लिए षड्यंत्र रचने का अपराध स्वीकार किया। ली ने 2007 में सीआईए छोड़ दिया था और वह हांग कांग चला गया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच छठे चरण की शांति वार्ता आज दोहा में होगी

न्याय मंत्रालय ने अनुसार चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने अप्रैल 2010 में ली से संपर्क किया और उसे सूचना मुहैया कराने के लिए एक लाख डॉलर देने का प्रस्ताव रखा। ली को 23 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। उसे अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़