दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन को और आठ साल की सजा
[email protected] । Jul 20 2018 6:15PM
भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे को आज देश की खुफिया एजेंसी से अवैध रूप से धन हासिल करने का दोषी ठहराते हुए आठ साल की जेल की अतिरिक्त सजा सुनायी गयी।
सोल। भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे को आज देश की खुफिया एजेंसी से अवैध रूप से धन हासिल करने का दोषी ठहराते हुए आठ साल की जेल की अतिरिक्त सजा सुनायी गयी। दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क को पिछले साल महाभियोग का सामना करना पड़ा था और उन्हें अप्रैल में भ्रष्टाचार और अधिकारों के दुरूपयोग के लिए 24 साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी।
पार्क की गैरमौजूदगी में उन्हें सजा सुनायी गयी। सोल मध्य जिला अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को खुफिया एजेंसी से 3.3 अरब वोन (29 लाख डॉलर) लेने के लिए छह साल जबकि चुनाव संबंधी अपराध के लिए दो साल की सजा सुनायी। नयी सजाओं का मतलब है कि 66 वर्षीय नेता को जेल में कुल 32 साल बिताने होंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़