चिल्लाने की वजह बनी पत्नी की मौत, पति ने पहले की हत्या, फिर जहाज से समुंद्र में फेंकी डेडबॉडी

airplan
Saheen khan । Oct 23 2021 11:37AM

पूर्व प्लास्टिक सर्जन को साल 1985 में अपनी पत्नी की हत्या का दोषी ठहराया है। रॉबर्ट बिरेनबाम नामक इस शख्स ने अपने जुर्म को कोर्ट के सामने कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, और इतना ही नहीं उसकी लाश को जहाज़ से ले जाकर समुंद्र में फेंक दिया।

वॉशिंगटन। आमतौर पर देखा जाए तो हर घर में पति पत्नी के बीच झगड़ा और नोंकझोंक होना मामूली बात है। लेकिन अपनी पत्नी के चिल्लाने से कोई पति अपनी पत्नी की हत्या कर दे ये हैरान करने वाली खबर है। दरअसल अमेरिका के वॉशिंगटन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोर्ट ने एक पूर्व प्लास्टिक सर्जन को साल 1985 में अपनी पत्नी की हत्या का दोषी ठहराया है। रॉबर्ट बिरेनबाम नामक इस शख्स ने अपने जुर्म को कोर्ट के सामने कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, और इतना ही नहीं उसकी लाश को जहाज़ से ले जाकर समुंद्र में फेंक दिया। पति ने घटना के दिन के बारे में कोर्ट को बताया कि पत्नी गेल कॉट्ज उसके कान के पास जोर-जोर से चिल्ला रही थी, और उसके बाद उसे गुस्सा आया और उसने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। और चलती फ्लाइट से शव को समुंद में फेंक आया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में रैली के दौरान भड़की हिंसा! दागे 2500 आंसू गैस के गोले, 6 की मौत

पति को पत्नी का चिल्लाना नहीं आया पसंद

जी न्यूज़ की खबर के मुताबिक, AbcNews की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रॉबर्ट बिरेनबाम ने कोर्ट में उस दिन की घटना का ब्यौरा दिया और कहा कि कहा, 'मैं उसे चुप कराना चाहता था, मैं चाहता था कि वो मुझपर चिल्लाना बंद कर दे और मैंने उसपर अटैक कर दिया। जिसके बाद वे बेहोश हो गई और इसके बाद मैं उसके शव को हवाई जहाज से समुद्र के ऊपर ले गया जहाज का दरवाजा खोला और शव को फेंक दिया। आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक वे पूर्व प्लास्टिक सर्जन अनुभवी पायलट भी था। बिरेनबाम ने कोर्ट से कहा कि वे उस समय इतना मेच्योर नहीं था और उसे पता नहीं था कि अपने गुस्से को काबू कैसे करते हैं।

जुर्म कबूलने के बाद से हैरत में लोग

मामले में जी न्यूज़ के मुताबिक, रॉबर्ट बिरेनबाम को दोषी ठहराते हुए मैनहट्टन के एक पूर्व सहायक जिला अटॉर्नी डैन बिब ने कहा कि ये आदमी मानसिक रोगी है ये डॉक्टर नहीं। रॉबर्ट के इस कबूलनामे ने के बाद इस मामले से जुड़ा हर शख्स हैरत में था, क्योंकि यही थ्योरी अभियोजन पक्ष के वकीलों ने साल 2000 में कोर्ट के सामने पेश किया था।

रॉबर्ट मानसिक रोगी था ?

इन दोनों दंपत्ति के जानकार का कहना था कि कभी नहीं सोचा था डॉ. बिरेनबाम का नाम एक हत्यारे के रूप में सामने आयगा। आपको बता दें कि, रॉबर्ट बिरेनबाम और गेल 1980 के दशक की शुरुआत में मिले थे। गेल की बहन का कहना है कि बिरेनबाम ने शादी से पहले ही अपनी हिंसक प्रवृत्ति दिखानी शुरू कर दी थी। उसने एक बार अपने घर के टॉयलेट में गेल की बिल्ली को डुबोकर मारने की कोशिश भी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़