जापान के एक शहर में विस्फोट, 16 लोगअस्पताल में भर्ती

Japan

उत्तर जापान के एक शहर में अचानक हुए विस्फोट के कारण दीवारें, खिड़कियां ढह गईं। अभी तक 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

तोक्यो।  उत्तर जापान के एक शहर में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। अचानक हुए विस्फोट के कारण दीवारें, खिड़कियां ढह गईं, जिसका मलबा आसपास के इलाके में फैल गया। कोरियामा दमकल विभाग के अधिकारी हिरोकी ओग्वा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह विस्फोट की जानकारी देने के लिए फोन आया। घटनास्थल पर आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.5 लाख के पार

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ‘एनएचके’ टेलीविजन ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा कि दमकल कर्मियों ने उसे घटनास्थल से दूर रहने को कहा था क्योंकि वहां गैस रिसाव हुआ था लेकिन आग उसकी वजह से लगी है या नही, यह स्पष्ट नहीं है। ओग्वा ने बताया कि अभी तक 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से दो को चलने में परेशानी हो रही है। आसपास के इलाकों को भी खाली करा लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़