अजरबैजान के विशाल गैस-तेल भंडार के निकट शक्तिशाली विस्फोट, दूर से दिखाई दी आग की लपटें

Explosion rocks Caspian Sea near Azerbaijan gas field

कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं। अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट उम्मेद गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ।

मास्को। कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर फिर बढ़ने लगे तालिबान के हमले, महिलाओं और पुरुषों पर भी लागू हुई पाबंदियां

कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं। अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट उम्मेद गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़