चरमपंथ किसी एक देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं: पाक प्रधानमंत्री

Extremism is not limited to any one country or region: Pak Prime Minister
[email protected] । May 21 2018 11:28AM

अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में मारी गई पाकिस्तानी नागरिक साबिका शेख के परिवार से प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की।

कराची। अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में मारी गई पाकिस्तानी नागरिक साबिका शेख के परिवार से प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की। बाद में, अब्बासी ने संवाददाताओं से कहा कि चरमपंथ एक वैश्विक मुद्दा है और यह किसी एक देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री साबिका के घर गए और उनके पिता तथा अन्य रिश्तेदारों को सांत्वना दी। वह स्टुडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत टेक्सास गईं थीं। उन्हें कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए जून में घर वापस आना था।

साबिका उन 10 विद्यार्थियों में शामिल हैं जिनकी मौत 18 मई को टेक्सास के एक हाई स्कूल में गोलीबारी में हुई थी। अब्बासी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसी घटनाओं के असल कारणों के तह तक जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चरमपंथ किसी एक विशेष देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं है। यह एक वैश्विक मुद्दा है। हमें एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना है।’’ साबिका का शव आज रात तक कराची लाया जाएगा। उसकी नमाज ए जनाजा कल होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़