राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फिलन की पत्नी के खिलाफ घोटाले का आरोप

[email protected] । Mar 29 2017 10:46AM

फ्रांस में राष्ट्रपति पद के कंजर्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी फ्रांसवा फिलन की पत्नी पर एक घोटाले में सार्वजनिक धन के दुरूपयोग में सहभागिता का आरोप लगाया गया है। इसी घोटाले के आरोपों से उनके पति का चुनाव प्रचार भी घिरा हुआ है।

पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति पद के कंजर्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी फ्रांसवा फिलन की पत्नी पर एक घोटाले में सार्वजनिक धन के दुरूपयोग में सहभागिता का आरोप लगाया गया है। इसी घोटाले के आरोपों से उनके पति का चुनाव प्रचार भी घिरा हुआ है। फिलन पर एक संसदीय सहयोगी के रूप में फर्जी नौकरियों दिलाने के मामले में पहले से ही आरोप हैं। इस नौकरी के लिए वेल्स में जन्मी पेनेलोप फिलन को कई हजार यूरो का भुगतान किया गया है। 

पेनेलोप (61) पर अपने पति के अरबपति दोस्त मार्क ल्रेडेट डी लचाआरियेरियर की स्वामित्व वाली एक साहित्यिक पत्रिका से वेतन प्राप्त करने का भी कल आरोप लगाया गया। जर्नल डु डिमानशे साप्ताहिक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पेनेलोप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी भी रेव्यू डेस ड्यूक्स मोंडेस के कार्यालय में पांव नहीं रखा। यह खबर उस वक्त सुर्खियों में आयी है जब 23 अप्रैल और सात मई को दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए फ्रांस में मतदाताओं के पास चार सप्ताह से भी कम समय बचा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़