ताइवान में आया था भूकंप, मलबे से निकाले गए आखिरी शव

Final bodies removed from rubble of Taiwan quake
[email protected] । Feb 26 2018 10:40AM

ताइवान में पर्यटकों के पसंदीदा शहर हुआलीन में तीन हफ्ते पहले आए भूकंप के मलबे में फंसे आखिरी दो शवों को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। पर्यटन स्थलों का भ्रमण

ताइपे। ताइवान में पर्यटकों के पसंदीदा शहर हुआलीन में तीन हफ्ते पहले आए भूकंप के मलबे में फंसे आखिरी दो शवों को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने यहां आए चीनी दंपत्ति का नाम पहले ही उन 17 मृतकों में शामिल किया जा चुका था जो भूकंप के चलते एक इमारत के मलबे में दब गए थे।

बहरहाल, उनके शव 12 मंजिला यून सूई इमारत में दूसरे तल पर स्थित होटल से निकाले नहीं जा सके थे। यह होटल भूकंप की वजह से आधा झुक गया था जिससे बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गए थे। आपात कर्मियों ने शनिवार को आखिरी बचे दोनों शव को बाहर निकाला। दंपत्ति के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी इस भूकंप में मारे गए थे। भूकंप में मारे गए 17 लोगों में 14 यून सूई इमारत में दब गए थे। 6.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से इस तटीय शहर में कई इमारतें धराशायी हो गईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़