Los Angeles में लगी आग पड़ी धीमी, दक्षिण कैलिफोर्निया में नयी जगहों पर धधके शोले

Los Angeles
प्रतिरूप फोटो
ANI

लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग पर दमकलकर्मियों ने काफी हद तक काबू पा लिया है, जिसके बाद वह आदेश वापस ले लिया गया, जिसके तहत हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था। हालांकि सैन डिएगो में नयी आग लगने के कारण कुछ समय के लिए ज्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्र खाली करना पड़ा।

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग पर दमकलकर्मियों ने काफी हद तक काबू पा लिया है, जिसके बाद वह आदेश वापस ले लिया गया, जिसके तहत हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था। हालांकि सैन डिएगो में नयी आग लगने के कारण कुछ समय के लिए ज्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्र खाली करना पड़ा। दक्षिण कैलिफोर्निया में आग को गंभीर बताते हुए रेड फ्लैग चेतावनी जारी की गई है।

क्षेत्र में आग पर काबू पाने में खासी चुनौतियां पेश आ रही हैं और हवाएं एक बार फिर तेज हो गईं। ह्यूज इलाके में बुधवार सुबह आग लगी थी और एक दिन से भी कम समय में इस आग ने करीब 41 वर्ग किलोमीटर इलाके में लगे पेड़ों और झाड़ियों को जलाकर राख कर दिया। दमकलकर्मियों ने ह्यूज इलाके में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए और दोपहर बाद एक तिहाई आग पर काबू पा लिया। बृहस्पतिवार को सैन डिएगो इलाके में दो जगह आग लगने की खबर मिली। इसके बाद निकासी आदेश जारी किया गया, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़