संरा महासचिव पद के उम्मीदवारों को लेकर पहले दौर का मतदान
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चुनाव के उम्मीदवारों के साथ निजी वार्ताओं की श्रृंखलाओं के बाद पहला अनौपचारिक मतदान (स्ट्रॉ पोल) कराया।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चुनाव के उम्मीदवारों के साथ निजी वार्ताओं की श्रृंखलाओं के बाद पहला अनौपचारिक मतदान (स्ट्रॉ पोल) कराया लेकिन उसने परिणामों की घोषणा नहीं की। जुलाई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष जापान के राजदूत कोरो बेशो ने गुप्त मतदान के बाद गुरुवार को कहा, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार को संयुक्त राष्ट्र में उनके देश के स्थायी प्रतिनिधि के माध्यम से परिमाणों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष को मतदान होने के बारे में सूचित कर दिया गया है। बेशो ने कहा कि स्ट्रॉ पोल ‘‘एक ऐसा चुनाव होता है जो उम्मीदवार को इस बारे में सूचना देता है कि वह दौड़ में कहां खड़ा है और यह परिषद के सदस्यों को यह सूचना देता है कि यहां से मुकाबला किस दिशा में जाएगा।’’ बंद कमरे में हुई बैठकों की श्रृंखला के बाद स्ट्रॉ पोल आयोजित किया गया। इन बैठकों में परिषद के सदस्यों से 12 उम्मीदवारों का परिचय कराया गया जिन्हें उनकी सरकारों ने नामित किया है। बान की मून संगठन के 70 वर्ष के इतिहास में आठवें महासचिव हैं। उन्होंने जनवरी 2007 में पदभार संभाला था और उनका 10 वर्ष का कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 को समाप्त होगा।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार परिषद की सिफारिश पर महासभा संगठन के शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति करती है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चुनाव के लिए इस वर्ष अभूतपूर्व प्रक्रिया अपनाई जा रही रही है। इस बार महासभा चयन प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय भूमिका निभा रही है ताकि इसे अधिक पारदर्शी एवं समावेशी बनाया जा सके।
अन्य न्यूज़