होंडुरास में हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत

five-die-in-honduras-plane-crash-no-survivors-teguciagalpa

हादसे की वजह और विमान के पंजीकरण की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है। यह हादसा तब हुआ जब पर्यटक रोआतन से करीब 77 किलोमीटर दूर तरुजिलो शहर जा रहे थे।

तेगूसिगल्पा। होंडुरास के रोआतन द्वीप के तट पर समुद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार चार कनाडाई नागरिक और एक अमेरिकी पायलट की शनिवार को मौत हो गई। ये लोग यहां छुट्टी मना रहे थे। बचावकर्ताओं ने कहा कि विमान द्वीप के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद डिक्सन कोव शहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: दुबई हवाई अड्डा के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया मृतकों की पहचान ब्रैडली पोस्ट, बैली सोनी, टॉमी डबलर और पायलट पैट्रिक फोरसेथ के रूप में की गई है। एक अन्य कनाडाई पायलट एंथनी डबलर हादसे में किसी तरह बच गया लेकिन रोआतन के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Lion एयर विमान हादसे के बाद पायलटों ने बोइंग पर डाला था कार्रवाई का दबाव

हादसे की वजह और विमान के पंजीकरण की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है। यह हादसा तब हुआ जब पर्यटक रोआतन से करीब 77 किलोमीटर दूर तरुजिलो शहर जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़