पांच यूरोपीय देश फंसे हुए प्रवासियों को देंगे पनाह: इटली के प्रधानमंत्री

Five European countries will give shelter to migrant refugees: Italian Prime Minister
[email protected] । Jul 16 2018 11:05AM

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते का कहना है कि पांच यूरोपीय देश ईयू की सुरक्षा बलों की दो नौकाओं में सवार 450 में से 250 प्रवासियों को पनाह देने के लिए तैयार हो गए हैं।

रोम। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते का कहना है कि पांच यूरोपीय देश ईयू की सुरक्षा बलों की दो नौकाओं में सवार 450 में से 250 प्रवासियों को पनाह देने के लिए तैयार हो गए हैं। कोंते ने कल ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘स्पेन और पुर्तगाल 50-50 प्रवासियों को पनाह देंगे, फ्रांस, जर्मनी और माल्टा ऐसा पहले ही कर चुके हैं।’’

कोंते ने अपने 27 ईयू सहयोगियों से संपर्क कर उन्हें याद दिलाया कि जून के अंत में हुए शिखर सम्मेलन में उन्होंने प्रवासी समस्या को साझा करने की आवश्यकता पर सहमति जतायी थी। उन्होंने शनिवार को घोषणा की थी कि फ्रांस और माल्टा 50-50 प्रवासियों को पनाह देने को राजी हो गये हैं और ‘‘अन्य देश भी जल्द ऐसा करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़