भारत सरकार की मदद से म्यांमार में बंधक बनाए गए पांच भारतीयों की रिहाई

five-indian-hostages-released-in-myanmar-ensured-by-indian-government-intervention
[email protected] । Nov 5 2019 3:32PM

इसमें बताया गया कि अराकान सेना की हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय की मौत हो गई। उपलब्ध सूचना के अनुसार उसे लंबे समय से मधुमेह की बीमारी थी।

नयी दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसके‘‘सही समय पर किए गए हस्तक्षेप’’ से म्यांमार के रखाइन प्रांत में एक विद्रोही नस्ली समूह द्वारा बंधक बनाए गए पांच भारतीयों और एक सांसद समेत म्यांमार के पांच नागरिकों को छुड़ाया जा सका।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भी छठ पूजा की धूम, भारतीय अमेरिकी महिलाओं ने सूरज को दिया अर्घ

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि म्यांमार के एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टरों और दो समुद्री नौका परिचालकों के साथ पांच भारतीयों को अराकान सेना ने रविवार को बंधक बना लिया था। ये लोग चिन राज्य के पलेटवा से रखाइन प्रांत के क्यायुक्ता जा रहे थे। बंधक बनाए गए भारतीय म्यांमार में कलादान सड़क परियोजना में काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को राहत, पाक कोर्ट ने दी जमानत

बयान में कहा गया कि बंधन बनाए गए पांच भारतीयों, म्यांमार के एक सांसद और चार अन्य म्यांमार नागरिकों की अराकान सेना से छुड़ाने के लिए भारत सरकार ने सही समय पर हस्तक्षेप किया। इसमें बताया गया कि अराकान सेना की हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय की मौत हो गई। उपलब्ध सूचना के अनुसार उसे लंबे समय से मधुमेह की बीमारी थी। मृतक का शव मंगलवार को यंगून और फिर भारत भेजा जाएगा। अराकान सेना रखाइन स्थित एक विद्रोही समूह है, जिसे यूनाइटेड लीग ऑफ अराकान (यूएलए) की सशस्त्र इकाई के रूप में स्थापित किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़