दक्षिणपश्चिम पाक में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सैनिकों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक बम विस्फोट में अर्धसैनिक बल के चार कर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सैनिकों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक बम विस्फोट में अर्धसैनिक बल के चार कर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। हमले में एक नागरिक भी मारा गया। यह बम सड़क किनारे लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि रविवार रात केच जिले के मांड इलाके में सड़क किनारे लगाए गए बम से अर्धसैनिक बल के एक काफिले को निशाना बनाया गया जिसमें फ्रंटियर कोर के चार कर्मी और एक आम नागरिक मारे गए।
पुलिस ने कहा कि बम विस्फोट से एक वाहन नष्ट हो गया और एक दूसरा क्षतिग्रस्त हो गया। काफिला ग्वादर से ईरान की सीमा से लगे मकरान तटीय संभाग के मांड शहर की तरफ जा रहा था। मकरान संभाग के आयुक्त बशीर अहमद ने कहा, ‘‘विस्फोट में फ्रंटियर कोर के चार कर्मी शहीद हो गए जबकि एक आम नागरिक भी मारा गया। हमले में फ्रंटियर कोर के तीन कर्मी घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि पीड़ित आम नागरिक फ्रंटियर कोर कर्मियों के साथ सफर कर रहा था। अहमद ने बताया कि सड़क किनारे लगाए गए बम को रिमोट कंट्रोल के जरिये उड़ाया गया। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अन्य न्यूज़