चीन में कोयला खदान में हुए हादसे से पांच लोगों की मौत

five-people-killed-in-coal-mines-in-china
[email protected] । Dec 29 2018 1:55PM

हादसे के समय नौ लोग खदान के अंदर (भूतल पर) काम कर रहे थे। सरकारी समाचार एंजेसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, एक घायल है और दो अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बीजिंग। पूर्वी चीन के फूज्यान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए हादसे के बाद पांच कर्मचारियों की मौत हो गई है और कुछ अन्य अभी अंदर ही फंसे हैं। जिला विभाग के अधिकारियों ने हादसे के कारण के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि लांग्यान शहर के योंगडिंग जिले में शुक्रवार को एक स्थानीय खदान में हादसा हो गया।

इसे भी पढ़ें- दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

हादसे के समय नौ लोग खदान के अंदर (भूतल पर) काम कर रहे थे। सरकारी समाचार एंजेसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, एक घायल है और दो अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- एमेनुअल मैक्रों, मर्केल ने यूक्रेन में पूर्ण संघर्ष विराम लागू करने पर जोर दिया

उन्होंने बताया कि एक अन्य फंसे खनिक की तलाश जारी है। रिपोर्ट के अनुसार खदान के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़