बांग्लादेश में पांच आतंकवादी गिरफ्तार किये गये

[email protected] । Aug 12 2016 5:30PM

ढाका कैफे हमला मामले में संलिप्तता को लेकर जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ढाका। ढाका कैफे हमला मामले में संलिप्तता को लेकर जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उधर, पुलिस ने आज इस मामले के दूसरे साजिशकर्ता की पहचान कर ली। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी। एक पुलिस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी आतंकवाद निरोधक इकाई ने (ढाका के) दारूसलाम क्षेत्र में तड़के छापा मारकर नव जेएमबी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि उनके पास से 875 ग्राम से अधिक विस्फोटक पदार्थ और 25 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। नवगठित पुलिस इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘शुरूआती पूछताछ के दौरान, पांचों ने एक जुलाई के गुलशन कैफे हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस हमले में 17 विदेशियों सहित 22 लोगों की मौत हुई थी। वे नये हमले के लिए बम बनाने वाली अनिर्मित सामग्री लेकर ढाका में घुसे थे।’’ इस्लाम ने कहा कि पुलिस ने हमले के दूसरे साजिशकर्ता की पहचान उसके ‘‘सांगठनिक नाम’’ मरजान से की है। इस्लाम ने कहा, ‘‘हमें उसकी तस्वीर मिली है और पाया है कि यह वही व्यक्ति है जिसने अपने फेसबुक एकाउंट पर गुलशन हमले की तस्वीरें अपलोड की थीं.. उसका पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है।’’ उन्होंने कहा कि गुलशन हमले के साजिशकर्ताओं ने खुफिया एप की मदद से मरजान को हमले की तस्वीरें भेजी थीं। यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब दो दिन पहले अपराध रोधी प्रमुख रैपिड एक्शन बटालियन ने संगठन की वेबसाइट के प्रशासक सहित नव जेएमबी के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़