Florida Shooting: गोलीबारी में जिंदा बचे लोगों ने ट्रंप पर साधा निशाना
[email protected] । Feb 19 2018 5:17PM
अमेरिका के फ्लोरिडा स्कूल में भीषण गोलीबारी में जिंदा बचे छात्रों ने उम्मीद जतायी है कि वे देश में बंदूक नियंत्रण आंदोलन का चेहरा बनेंगे और वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित टकराव की राह पर हैं।
पार्कलैंड। अमेरिका के फ्लोरिडा स्कूल में भीषण गोलीबारी में जिंदा बचे छात्रों ने उम्मीद जतायी है कि वे देश में बंदूक नियंत्रण आंदोलन का चेहरा बनेंगे और वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित टकराव की राह पर हैं। कई छात्रों ने राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की है जिनके चुनाव का नेशनल राइफल एसोसिएशन ने मजबूती से समर्थन किया था और जिन्होंने बंदूक नियंत्रण का विरोध करते हुए एक मंच संचालित किया था।
ट्रंप ने अपना सप्ताहांत दक्षिण फ्लोरिडा में बिताया जो कि स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल से कुछ ही घंटे की दूरी पर है जहां गत सप्ताह 17 लोगों को गोली मार दी गई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़