वेनेजुएला में गिरफ्तार किए गए विदेशी पत्रकार: प्रेस यूनियन

foreign-journalists-arrested-in-venezuela-press-union
[email protected] । Sep 15 2018 11:17AM

वेनेजुएला की सेना ने कोलंबिया के साथ लगने वाली उत्तरपश्चिमी सीमा से ब्रिटेन के दो और अर्जेंटीना के एक पत्रकार को शुक्रवार को हिरासत में लिया है। नेशनल प्रेस यूनियन (एसएनटीपी) ने यह जानकारी दी है।

कराकस (वेनेजुएला)। वेनेजुएला की सेना ने कोलंबिया के साथ लगने वाली उत्तरपश्चिमी सीमा से ब्रिटेन के दो और अर्जेंटीना के एक पत्रकार को शुक्रवार को हिरासत में लिया है। नेशनल प्रेस यूनियन (एसएनटीपी) ने यह जानकारी दी है। एसएनटीपी ने ट्विटर पर कहा, “अर्जेटीना की लॉरा साराविया को ब्रिटिश पत्रकारों बार्ने ग्रीन और डैन रिवर्स के साथ हिरासत में लिया गया।” यूनियन ने कहा कि तीनों को फिलहाल कहां रखा गया है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन दावा किया कि वे “पर्यटन पर रिपोर्टिंग के सिलसिले में तीन दिन से वेनेजुएला में मौजूद थे।”

एसएनटीपी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने के काम पर रखे गए तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी हुई है कि वे ब्रिटेश टेलीविजन निर्माण कंपनी आईटीएन के लिए काम करते हैं। रिवर्स के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक इससे पहले वह लंदन और बैंकॉक में सीएनएन कॉरस्पोंडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं जबकि साराविया ने बीबीसी और एनबीसी के लिए काम किया है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक कैमरामेन और संपादक ग्रीन ने लंदन और वाशिंगटन में स्काई न्यूज के लिए काम किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़