BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की चार सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी बैठक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2020 8:39AM
रूसी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का संगठन है, जिसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
मास्को। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की चार सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक होगी, जिसमें सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा भारत सहित पांचों सदस्य देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी। रूसी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का संगठन है, जिसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
इन देशों में विश्व की 42 प्रतिशत जनसंख्या रहती है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इन देशों की 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि चार सितंबर को विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसका आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा। इस बैठक का आयोजन पहले ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।During the September 4 meeting, BRICS foreign ministers will discuss cooperation between the five countries during Russia’s BRICS chairmanship in 3 key areas - politics & security, economics & finance, humanitarian ties: Ministry of Foreign Affairs of Russia
— ANI (@ANI) August 27, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़