विदेश सचिव रूस के दौरे पर, विदेश उप मंत्री के साथ बातचीत की

foreign-secretary-talks-with-russia-talks-with-foreign-minister
[email protected] । Apr 3 2019 5:59PM

गोखले और मोरगुलोव के साथ बातचीत के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय समूह और अन्य निकायों के तहत अगले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन और सहयोग की तैयारी पर भी चर्चा हुई।

 नयी दिल्ली। विदेश सचिव विजय गोखले ने रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोरगुलोव के साथ मास्को में बातचीत की । बातचीत में अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति समेत विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश सचिव गोखले का रूस का दो दिवसीय दौरा एक से दो अप्रैल तक हुआ। पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच 19 वीं द्विपक्षीय शिखर बैठक हुई थी । विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने इस बैठक के निर्णयों को लागू किये जाने की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: रूसी सैन्य अकादमी में हुआ विस्फोट, धमाके में तीन लोग घायल

गोखले और मोरगुलोव के साथ बातचीत के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय समूह और अन्य निकायों के तहत अगले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन और सहयोग की तैयारी पर भी चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना की तैनाती के बाद वेनेजुएला में शुरू हुआ घमासान, मादुरो ने गुइदो पर लगाया प्रतिबंध

विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘‘अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति पर भी दोनो पक्षों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।’’ विदेश सचिव ने रूस के विदेश उप मंत्री सर्गेय राबकोव के साथ भी मुलाकात की और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की । इसमें निरस्त्रीकरण और अप्रसार से संबधित मुद्दे भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़