बैंक पर टैक्स फर्जीवाड़ा मामले में ट्रंप अभियान के पूर्व प्रमुख पर मुकदमा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख पॉल मैनफोर्ट के खिलाफ से मुकदमा शुरू हो गया।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख पॉल मैनफोर्ट के खिलाफ से मुकदमा शुरू हो गया। वह राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव प्रचार टीम के पहले सदस्य हैं जिनपर 2016 के चुनावों में रूस के हस्तक्षेप के संबंध में हुई जांच में सामने आए आरोपों के तहत सुनवाई होगी। मैनफोर्ट ने बैंक एवं कर फर्जीवाड़े के 18 अलग-अलग आरोपों में खुद को बेकसूर बताया था। ये सभी आरोप पूर्व में रूस समर्थित यूक्रेन सरकार की तरफ से अपने पक्ष में मत तैयार करने की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।
उनपर ये आरोप एफबीआई के पूर्व निदेशक एवं विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर ने लगाए हैं जो राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं। लेकिन ये आरोप उस वक्त से नहीं जुड़े हुए हैं जब मैनफोर्ट ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रमुख थे। “अमेरिका बनाम मैनफोर्ट” मामले के लिए 12 सदस्यीय जूरी का चुनाव मंगलवार को दोपहर दो बजे से वर्जीनिया के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज टी. एस एलिस के समक्ष शुरू होगा।
यह सुनवाई करीब तीन हफ्ते तक चलेगी। मैनफोर्ट 2016 में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान तीन महीने तक अभियान प्रमुख रहे थे। बाद में यूक्रेन में अपने पक्ष में मत तैयार करने की गतिविधियों पर सवालों के बीच मजबूरन उन्हें इस पद से हटना पड़ा था। उनपर साइप्रस एवं अन्य देशों में बैंक खातों की जानकारी नहीं देकर गलत कर रिटर्न भरने के पांच आरोप हैं। इसके अलावा उनपर विदेश में अपने बैंक खातों की जानकारी इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस को नहीं देने का भी आरोप है।
अन्य न्यूज़