नीदरलैंड की पूर्व उप प्रधानमंत्री गाजा में मानवीय सहायता के लिए संरा समन्वयक नियुक्त

United Nation
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

गाजा में 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है। गुतारेस ने कहा कि काग को ‘‘राजनीति, मानवीय एवं विकास मामलों के साथ-साथ कूटनीति में भी काफी अनुभव है।’’

नीदरलैंड की पूर्व उपप्रधानमंत्री सिग्रिड काग को युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मंगलवार को यह घोषणा की।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस की घोषणा सुरक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को एक प्रस्ताव को अपनाने के बाद की गई, जिसमें उनसे गाजा के लिए वरिष्ठ मानवीय और पुनर्निर्माण समन्वयक शीघ्र नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था।

गाजा में 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है। गुतारेस ने कहा कि काग को ‘‘राजनीति, मानवीय एवं विकास मामलों के साथ-साथ कूटनीति में भी काफी अनुभव है।’’

काग, अरबी सहित पांच भाषाओं की जानकार हैं। वह अगले वर्ष आठ जनवरी से पदभार ग्रहण कर सकती हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘‘वह गाजा के लिए राहत खेपों के पहुंचने में मदद करेंगी।’’ गुतारेस ने कहा कि काग उन देशों के माध्यम से सहायता वितरण में तेजी लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का तंत्र भी स्थापित करेगी जो संघर्ष में शामिल नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़