बदले की आग में जल रहा विश्व! श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बाद लॉस एंजिलिस में हमले की तैयारी
डोमिंगो मुस्लिम हैं। डोमिंगो को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उस दिन एक अंडरकवर एजेंट ने डोमिंगो को एक पैकेट दिया, जिसे पूर्व सैनिक ने बम समझ कर ले लिया।
लॉस एंजिलिस। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले का बदला लेने के लिए लॉस एंजिलिस में बड़े पैमाने पर हमला करने की कथित योजना बनाने के आरोप में अमेरिका के एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बतौर सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रहे 26 वर्षीय मार्क स्टीवन डोमिंगो पर पिछले सप्ताह लॉंग बीच पर आयोजित श्वेत राष्ट्रवादी रैली के दौरान आईईडी विस्फोट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की योजना बनाने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की
डोमिंगो मुस्लिम हैं। डोमिंगो को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उस दिन एक अंडरकवर एजेंट ने डोमिंगो को एक पैकेट दिया, जिसे पूर्व सैनिक ने बम समझ कर ले लिया।
इसे भी पढ़ें: पीसबिल्डिंग कमीशन ने श्रीलंका में हुए ''अमानवीय'' आतंकवादी हमलों की निंदा की
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, डोमिंगो ने ऑनलाइन पोस्ट और एफबीआई के सूत्रों के साथ बातचीत में हिंसक जिहाद की बात स्वीकार की थी। वह मुसलमानों के खिलाफ होने वाले हमलों का बदला लेकर शहीद बनना चाहता था।
Los Angeles man arrested on terror-related charges, @NBCNews has learned. He allegedly discussed wanting to kill LAPD officers and set off explosives at the Santa Monica Pier and on LA freeways. https://t.co/qgTOAM7aUf
— NBC Bay Area (@nbcbayarea) April 29, 2019
अन्य न्यूज़