समाचार चैनल पर पूर्व राष्ट्रपति जरदारी का साक्षात्कार प्रसारित नहीं होगा

former-president-zardari-interview-will-not-be-broadcast-on-the-news-channel
[email protected] । Jul 2 2019 4:49PM

सोमवार रात मीर रात आठ बजे के कार्यक्रम ‘कैपिटल टॉक’ की मेजबानी कर रहे थे। उसी बीच चैनल ने जरदारी का साक्षात्कार दिखाना शुरू किया। लेकिन पांच मिनट के अंदर ही साक्षात्कार का प्रसारण रोक दिया गया और दूसरी खबरें दिखायी जाने लगीं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार चैनल को जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का साक्षात्कार प्रसारित करने से रोक दिया गया है जिसकी पत्रकारों ने व्यापक निंदा की और इमरान खान सरकार पर प्रेस की आजादी को दबाने का आरोप लगाया। भ्रष्टाचार निरोधक निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में बंद जरदारी (63) ने जियो न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर को साक्षात्कार दिया। उस समय नेशनल एसेम्बली सचिवालय ने जरदारी को संसद के सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत दे रखी थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में खुफिया तंत्र की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा अमेरिका: ट्रंप

सोमवार रात मीर रात आठ बजे के कार्यक्रम ‘कैपिटल टॉक’ की मेजबानी कर रहे थे। उसी बीच चैनल ने जरदारी का साक्षात्कार दिखाना शुरू किया। लेकिन पांच मिनट के अंदर ही साक्षात्कार का प्रसारण रोक दिया गया और दूसरी खबरें दिखायी जाने लगीं। बाद में चैनल ने घोषणा की कि साक्षात्कार नहीं दिखाया जा रहा है। मीर ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने दर्शकों से इस बात के लिए बस खेद प्रकट कर सकता हूं कि जियो न्यूज पर साक्षात्कार शुरू किया गया था और उसे रोक दिया गया। मैं शीघ्र ही सारी बातें सामने रखूंगा लेकिन यह समझना आसान है कि किसने इसे रोक दिया? हम एक आजाद मुल्क में नहीं रह रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन पर लगाए नई शुल्क दरों को स्थगित रखने पर सहमति जताई

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुनियाभर से फोन आ रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि क्या हुआ। पाकिस्तान सरकार देश को बदनाम कर रही है, ऐसे में दुश्मन की जरूरत ही नहीं रह जाती है।’’हालांकि एनएबी की हिरासत में बंद और संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए इजाजत पाने वाले जरदारी का साक्षात्कार करने पर कुछ पत्रकारों ने मीर की निंदा की है। अन्य ने मीर का साथ दिया और कहा कि साक्षात्कार का रोका जाना सेंसरशिप है। एशिया डेस्क ऑफ कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट ने इसे प्रेस की आजादी का उल्लंघन बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़