दुबई में चार भारतीय महिला कामगारों को मुक्त कराकर वापस भेजा गया भारत

नयी दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने शुक्रवार को बताया कि चार भारतीय महिला कामगारों के साथ दुबई में ठगी की गई थी और उनके नियोक्ता ने उन्हें अवैध रूप से कैद कर लिया था। उन्हें मुक्त कराकर वापस भारत भेजा जा रहा है।
Acting on an alert, with the help of local authorities @cgidubai has rescued four young Indian female workers belonging to Tamil Nadu today. They were duped and detained illegally by their employer in Dubai.@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @DrSJaishankar @VMBJP @MEAIndia
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) June 27, 2019
मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के संग बचाव अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि एक अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर आज चार भारतीय महिला कामगारों को मुक्त करा लिया।
इसे भी पढ़ें: न्यूयार्क में होने वाले जलवायु कार्रवाई सम्मेलन की मेजबानी करेगा UAE
वे तमिलनाडु से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें ठगा गया था और दुबई में उनके नियोक्ता ने उन्हें अवैध तरीके से कैद कर लिया था। मुरलीधरन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि दुबई में हमारा महावाणिज्य दूतावास उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस भेजने का इंतजाम कर रहा है।