एम्स्टर्डम में देर रात हुई चाकूबाजी की घटना, एक की मौत; चार घायल

AMSTERDAM

एम्स्टर्डम में चाकूबाजी से एक की मौत हो गई है और चार घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हमले में घायल चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर 29 वर्षीय है।

एम्स्टर्डम। एम्सटर्डम में शुक्रवार रात को हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार सुबह जारी बयान में कहा कि टीम सभी विकल्पों को खुला रख मामले की जांच कर रही है लेकिन अबतक हमले के पीछे आतंकवादी उद्देश्य होने के संकेत नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: खुशनुमा हुआ व्हाइट हाउस का माहौल, धिकतर ने उतारे मास्क, गले मिलने का दौर शुरू

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर 29 वर्षीय है। उसके बारे में इतनी जानकारी दी गई है कि वह एम्स्टर्डम के नजदीक एम्स्तेलवीन का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की घटना जहां पर हुई वहां पर कई बार और रेस्तरां है लेकिन कोरोना वायरस की पाबंदी की वजह से वे बंद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़