जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह में रूस के मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘‘लेकिन यह आतंक हमें डरा नहीं पाएगा या हमें तोड़ नहीं सकेगा।’’ इस बीच, यूक्रेन ने युद्ध को रूस के अंदर तक ले जाने की कोशिश की है और कथित तौर पर मॉस्को जैसे दूरस्थ लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेमलिन से कुछ मील (किलोमीटर) दूर रविवार को हुए नवीनतम हमले में दो कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गए।
मध्य यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर में सोमवार को रूस के मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये। इस हमले की चपेट में एक अपार्टमेंट और एक विश्वविद्यालय इमारत आयी जिसके मलबे में अब भी कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लिमेंको ने यह जानकारी दी। क्लिमेंको ने बताया कि दो मिसाइलों के निशाने पर आयी एक आवासीय भवन की चौथी और नौवीं मंजिल के बीच के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। वीडियो में इस भवन के कुछ फ्लैट एवं नीचे क्षतिग्रस्त कारों से धुंआ निकलता नजर आया। डनिप्रो के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि सुबह इस हमले में मारे गये लोगों में 10 साल की एक लड़की भी शामिल है तथा 53 अन्य घायल भी हुए हैं।
उनके अनुसार इस हमले में चार मंजिला एक विश्वविद्यालय की इमारत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच, आंशिक कब्जे वाले दोनेत्सक में यूक्रेन के तोप के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। वहां रूस द्वारा तैनात नेता डेनिस पुशिलिन ने यह जानकारी दी। पुशिलिन ने यह भी बताया कि सोमवार को यूक्रेनी सैन्यबलों ने दोनेत्सक पर कई गोले दागे, जिनकी चपेट में एक बस आ गयी। दोनों पक्षों में से किसी के भी दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है। क्रीवी रिह राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की का गृहनगर है, जहां बचाव दल क्षतिग्रस्त भवन के मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढ रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में, दुश्मन लगातार शहरों, शहर के केंद्रों पर हमला कर रहा है और नागरिक वस्तुओं और आवासों को निशाना बना रहा है।’’ ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘‘लेकिन यह आतंक हमें डरा नहीं पाएगा या हमें तोड़ नहीं सकेगा।’’ इस बीच, यूक्रेन ने युद्ध को रूस के अंदर तक ले जाने की कोशिश की है और कथित तौर पर मॉस्को जैसे दूरस्थ लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेमलिन से कुछ मील (किलोमीटर) दूर रविवार को हुए नवीनतम हमले में दो कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गए।
अन्य न्यूज़