Nepal plane crash:एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, सभी 22 यात्रियों की मौत

nepal plane crash
प्रतिरूप फोटो
Google common license

नेपाल में विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, टीनमाने भांझयांग के निवासी गणेश नारायण श्रेष्ठ (52), उनकी पत्नी रश्मि श्रेष्ठ (48) और दो बेटियों रोजिना (23) तथा रबीना (20) ने इस दुर्घटना में जान गंवा दी है।

काठमांडू। नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में रविवार को तारा एअर की विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है। इसी तरह महाराष्ट्र में ठाणे के त्रिपाठी परिवार के चार सदस्यों की भी इस हादसे में मौत हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग विषय के साथ मनाया जाएगा : आयुष मंत्रालय

‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, टीनमाने भांझयांग के निवासी गणेश नारायण श्रेष्ठ (52), उनकी पत्नी रश्मि श्रेष्ठ (48) और दो बेटियों रोजिना (23) तथा रबीना (20) ने इस दुर्घटना में जान गंवा दी है। बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने परिवार के सभी सदस्यों की मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गयी है और 21 शव बरामद कर लिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़