ह्यूस्टन में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत
[email protected] । Jul 9 2016 10:53AM
अमेरिका में ह्यूस्टन स्थित एक निजी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
ह्यूस्टन। अमेरिका में ह्यूस्टन स्थित एक निजी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि एक इंजन वाले पाइपर पीए-32 विमान में चार लोग सवार थे। यह शुक्रवार शाम लगभग चार बजे पश्चिमी ह्यूस्टन हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई और यह पूरी तरह नष्ट हो गया। हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर कई छोटे धमाके हुए। हादसे के शिकार लोगों की अभी पहचान नहीं हुई है और हादसे की जांच जारी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़