स्वीडन में ट्रक हमले में चार लोगों की मौत, 15 घायल

[email protected] । Apr 8 2017 10:25AM

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाले एक इलाके में लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

स्टॉकहोम। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाले एक इलाके में लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। स्वीडन के प्रधानमंत्री ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है। घटना में इस्तेमाल ट्रक का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह एक रेस्तरां में बीयर पहुंचाने जा रहा था। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक हमलावर की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया गया है और मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है।

इस घटना के चलते देश की संसद सहित पास की इमारतें कुछ घंटों के लिए बंद कर दी गईं। प्रमुख रेल स्टेशन और कई बड़े मॉल भी खाली करा लिए गए। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''स्वीडन पर हमला किया गया है। प्रतीत होता है कि यह एक आतंकी हमला है।’’ बीती देर रात लोफवेन ने हमला स्थल के नजदीक पुष्पचक्र रखकर और मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने घोषणा की कि आज सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहेंगे।

लोफवेन ने कहा, ''देश सदमे में है। आतंकवादियों का लक्ष्य लोकतंत्र को कमजोर करना है। लेकिन ऐसा कोई लक्ष्य स्वीडन में पूरा नहीं हो पाएगा।’’ हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को संभावित संदिग्ध के तौर पर शहर के हवाई अड्डे के नजदीक उत्तरी स्टॉकहोम के मास्र्ता से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि हमले में चार लोग मारे गए हैं और 15 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़