फ्रांस ने भारत को दी खुशखबरी! भारतीयों को ट्रांजिट वीजा की जरूरत नहीं होगी
![France gave the good news to India, Indians will not need a transit visa France gave the good news to India, Indians will not need a transit visa](https://images.prabhasakshi.com/2018/7/_650x_2018072716060137.jpg)
[email protected] । Jul 27 2018 4:06PM
फ्रांस ने घोषणा की है कि देश से गुजरने के दौरान भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डा पारगमन (ट्रांजिट) वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।
नयी दिल्ली। फ्रांस ने घोषणा की है कि देश से गुजरने के दौरान भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डा पारगमन (ट्रांजिट) वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जेगलर ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर कहा ,‘‘ मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि 23 जुलाई , 2018 से भारतीय पासपोर्ट धारकों को फ्रांस में किसी भी हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से गुजरने के दौरान हवाई अड्डा ट्रांजिट वीजा (एटीवी) की जरूरत नहीं होगी। फ्रांस चुनें।’’ फ्रांस शेंगेन क्षेत्र का एक हिस्सा है जिसमें 26 यूरोपीय देश शामिल हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़