फ्रांस हमलाः शोक के बीच शुरू हुआ एएसईएम सम्मेलन

[email protected] । Jul 15 2016 11:12AM

मंगोलिया की राजधानी में 11वें एशिया-यूरोप बैठक शिखर सम्मेलन की शुरूआत फ्रांस के नीस शहर में हुए ट्रक हमले में मारे गए 80 लोगों की याद में कुछ पलों का मौन रखने के बाद हुई।

उलानबटोर। मंगोलिया की राजधानी में 11वें एशिया-यूरोप बैठक शिखर सम्मेलन की शुरूआत फ्रांस के नीस शहर में हुए ट्रक हमले में मारे गए कम से कम 80 लोगों की याद में कुछ पलों का मौन रखने के बाद हुई। इस सम्मेलन में भारत समेत 49 देशों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। मंगोलिया के राष्ट्रपति साखियागिन एल्बेगदोर्ज ने एएसईएम के सदस्य देशों का स्वागत किया। शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कर रहे हैं।

एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) एक अनौपचारिक अंतर-क्षेत्रीय वार्ता है, जिसके तहत राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, वित्तीय, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की जानी है। इस साल के सम्मेलन में एएसईएम के 51 साझेदारों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और दो अंतरसरकारी संगठन हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिनिधिमंडलों में से 30 यूरोपीय और 21 एशियाई देशों से हैं। इस सम्मेलन की थीम ‘‘एएसईएम के 20 साल: संपर्क के जरिए भविष्य के लिए साझेदारी’’ है। बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, लातविया, म्यांमा, दक्षिण कोरिया और स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। जापान, चीन, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, रूस और नीदरलैंड समेत 23 देशों के सरकार प्रमुख इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं जबकि शेष 16 देशों की ओर से उनके विदेश मंत्री सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क कर रहे हैं। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ का प्रतिनिधित्व आसियान के महासचिव ली लुओंग मिन्ह कर रहे हैं।

इस सम्मेलन की शुरूआत मंगोलिया के राष्ट्रपति साखियागिन एल्बेगदोर्ज ने नेताओं का स्वागत करते हुए की। राष्ट्रपति एल्बेगदोर्ज ने कहा, ‘‘मंगोलिया की जनता और देश एएसईएम सम्मेलन को सर्वश्रेष्ठ महत्व देते रहे हैं। इस समय पूरे विश्व की नजरें इस पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में दो तिहाई की हिस्सेदारी रखने वाले एएसईएम के साझेदार देशों के नेता आज यहां हमारे उलानबटोर शहर में एकत्र हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एएसईएम की 20वीं वर्षगाँठ का साल है। इसी वर्ष हमारे महान मंगोलियाई देश की ऐतिहासिक 810वीं वर्षगाँठ भी है और हम इस साल इस सम्मेलन की मेजबानी अपने देश में करने को विशेष महत्व देते हैं।’’ एएसईएम में 53 इकाईयां हैं। इनमें 51 देश एशिया और यूरोप से हैं और दो क्षेत्रीय संस्थाएं हैं- यूरोपीय संघ और आसियान सचिवालय। यह दुनिया की 62.3 प्रतिशत जनसंख्या, 57.2 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और लगभग 60 प्रतिशत वैश्विक व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है।

इससे पहले यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष टस्क ने आज फ्रांस में हुए हमले को एक ‘‘त्रासद विरोधाभास’’ करार दिया था। उन्होंने कहा कि नीस में फ्रांसीसी लोगों पर उस समय हमला बोला गया, जब वे अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी, समानता और भाईचारे’’ (देश का आदर्श वाक्य) का जश्न मना रहे थे। टस्क ने ट्वीट किया, ‘‘यूरोपीय और एशियाई नेताओं ने नीस हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। हम हिंसा और घृणा के खिलाफ एकजुट हो कर खड़े हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़