निराश इमरान को सता रहा डर, अब घुसपैठियों की वकालत करने पर उतरे

frustrated-imran-fearing-persecution

जम्मू कश्मीर मामले में भारत को घेरने का लगातार प्रयास कर रही पाकिस्तान को सिर्फ और सिर्फ निराशा मिली है। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का पर्दाफाश करने वाली बात करने वाला पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर सभी ने देख लिया।

लगातार निराशा हाथ लटने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया राग अलापा है। उन्होंने अब घुसपैठियों की वकालत करनी शुरू कर दी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर मामले में भारत को घेरने का लगातार प्रयास कर रही पाकिस्तान को सिर्फ और सिर्फ निराशा मिली है। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का पर्दाफाश करने वाली बात करने वाला पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर सभी ने देख लिया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका के चलते मथुरा में हाई-अलर्ट

इमरान खान ने अब आतंकियों की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान से कोई लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके कश्मीरियों की मदद करने की कोशिश करता है तो भारत विश्व के सामने इसे पाकिस्तान पोषित इस्लामी आतंकवाद करार देता है। इतना ही नहीं इमरान ने खुद का बचाव करते हुए एक के एक झूठ बोले। उन्होंने कहा कि कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद वहां शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया और मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थी। लेकिन जैसे-जैसे हालात सामान्य होने लगे धीरे-धीरे सरकार कर्फ्यू को हटा रही है और इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: एस जयशंकर बोले- अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने का लंबे समय से हो रहा था इंतजार

गौरतलब है कि आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद से लगातार घुसपैठिए भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और इसका सबूत कई बार भारतीय सेना ने सभी के समक्ष पेश भी किया है। भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल पर अलर्ट पर है और वह पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने वालों लोगों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़