गाजा हिंसा दिखाती है कि हम युद्ध के मुहाने पर पहुंच रहे हैं : संरा राजदूत

Gaza violence shows that we are reaching the verge of war: Sara Ambassador
[email protected] । May 31 2018 10:49AM

पश्चिम एशिया में संयुक्तराष्ट्र के राजदूत ने कहा कि गाजा में हमास और इजराइल के बीच हाल की हिंसा इस बात की चेतावनी है कि कैसे हर दिन हम युद्ध के मुहाने के नजदीक जा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्रपश्चिम एशिया में संयुक्तराष्ट्र के राजदूत ने कहा कि गाजा में हमास और इजराइल के बीच हाल की हिंसा इस बात की चेतावनी है कि कैसे हर दिन हम युद्ध के मुहाने के नजदीक जा रहे हैं। राजदूत निकोले म्लोदेनोव ने आज सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल के खिलाफ हमास के रॉकेट और मोर्टार हमले की ‘‘ स्पष्ट रूप से निंदा ’’ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा में इस खतरनाक वृद्धि को गाजा में दो महीने से हो रहे प्रदर्शन से अलग नहीं किया जा सकता। इन प्रदर्शनों में इजराइली सेना की कार्रवाई में 110 फिलस्तीनी मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। बहरहाल , सुरक्षा परिषद ने किसी भी कार्रवाई पर सहमति नहीं जताई। बैठक बुलाने वाली अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि हमास हमलों की निंदा करने के लिए प्रस्तावित बयान को ब्लॉक किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़