बांग्लादेश दौरे पर गए सेना प्रमुख ने दी सैनिकों को श्रद्धांजलि, 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया गया स्वागत

General Narwane

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी है।सेनाकुंज में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। भारतीय सेना प्रमुख संयुक्त राष्ट्र शांति सहयोग परिचालन पर एक सेमिनार में अपने अनुभव साझा करेंगे।

ढाका। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम शहीदों को बृहस्पतिवार को यहां श्रद्धांजलि दी। वह दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच करीबी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पांच दिन की यात्रा पर बांग्लादेश आये हैं। नरवणे बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद के आमंत्रण पर ढाका पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश की यात्रा की थी। बांग्लादेश की सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल नरवणे ने पांच दिन की अपनी यात्रा के पहले दिन आज शिखा अनिर्बान पर मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।’’ सेनाकुंज में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। भारतीय सेना प्रमुख संयुक्त राष्ट्र शांति सहयोग परिचालन पर एक सेमिनार में अपने अनुभव साझा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई कदमों की घोषणा कर सकते हैं बाइडन

यहां भारतीय दूतावास ने उनकी यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में चार से 12 अप्रैल तक चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास शांति अग्रसेना के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। जनरल नरवणे 11 अप्रैल को बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन से मुलाकात करेंगे। नयी दिल्ली में सेना प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘‘आठ से 12 अप्रैल की यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी और विभिन्न रणनीतिक विषयों पर दोनों देशों के बीच करीबी समन्वय तथा सहयोग के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी।’’ सेना प्रमुख धनमोंडी में मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय का दौरा भी कर सकते हैं जहां वह बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। बांग्लादेश इस साल देश के स्वतंत्र होने की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़