पोप के शीर्ष सहायक पर ऑस्ट्रेलिया में यौन शोषण मामले में आरोप तय
पोप फ्रांसिस को उस बड़ा झटका लगा जब उनके शीर्ष वित्तीय सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल पर ऑस्ट्रेलिया में यौन शोषण के कई अपराधों के आरोप तय किए गए।
वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस को उस बड़ा झटका लगा जब उनके शीर्ष वित्तीय सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल पर ऑस्ट्रेलिया में यौन शोषण के कई अपराधों के आरोप तय किए गए। वेटिकन के उच्च पदाधिकारी 76 वर्षीय पेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उन्होंने वेटिकन से तुंरत छुट्टी ले ली है क्योंकि उन्हें अपना बचाव करने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा।
पेल ने वेटिकन प्रेस कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, 'यौन शोषण का विचार मेरे लिए घिनौना है। इन आरोपों की खबरों ने मेरे संकल्प को दृढ़ कर दिया है और अदालत की कार्यवाही से अब मुझे मेरे नाम को बेदाग साबित करने का मौका मिल गया है।' पोप ने ईमानदारी से काम करने और सहयोग के लिए पेल का आभार जताया और उन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश करने की बात कही कि पेल की गैरमौजूदगी में उनके द्वारा शुरू किए गए काम जारी रहेंगे।
अन्य न्यूज़