मर्केल की उत्तराधिकारी ने कहा - कार्यकाल खत्म होने तक शीर्ष पद के लिए दावा नहीं करूंगी

german-chancellor-angela-merkel-will-not-contest-in-2021-election

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की उत्तराधिकारी मानी जा रहीं एन्नेग्रेट क्राम्प कारेनबौएर ने रविवार को कहा कि 2021 में मर्केल का कार्यकाल खत्म होने तक वह शीर्ष पद के लिए दावा नहीं करेंगी।

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की उत्तराधिकारी मानी जा रहीं एन्नेग्रेट क्राम्प कारेनबौएर ने रविवार को कहा कि 2021 में मर्केल का कार्यकाल खत्म होने तक वह शीर्ष पद के लिए दावा नहीं करेंगी। ‘एकेके’के नाम से मशहूर एन्नेग्रेट ने पिछले साल दिसंबर में मर्केल से क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) की प्रमुख का पद संभाला, वहीं चांसलर ने कहा है कि वह 2017-2021 का अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती हैं। 

इसे भी पढ़ें: तुर्की के राष्ट्रपति की आलोचना करने वाले पत्रकार के साथ मारपीट

एकेके ने कहा, ‘‘चांसलर और सरकार का चयन पूरे विधायी कार्यकाल के लिए हुआ है और नागरिक उनसे उम्मीद करते हैं कि वो चुनाव से मिली प्रतिबद्धता को पूरा करें।’’ उन्होंने एक अखबार को कहा, ‘‘इसलिए मैं ऐसी संभावनाओं को खारिज करती हूं कि मैं जानबूझकर समय से पहले परिवर्तन के लिए कहूंगी ।’’ उन्होंने कहा कि इसकी बजाए सीडीयू को नयी नीति पर काम करना चाहिए और 2020 में चांसलर का अपना उम्मीदवार नामित करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़