यूक्रेन के पुनर्निर्माण की योजना पर मंथन के बीच जर्मन राष्ट्रपति कीव पहुंचे

Ukraine
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

यूक्रेन पर रूस की ओर से गत आठ महीने से किए जा रहे हमलों में घर, सार्वजनिक इमारतें और बिजली घर सहित तमामा अवसंरचना मलबे में तब्दील हो गई हैं। विश्व बैंक का आकलन है कि रूसी हमले से अबतक यूक्रेन में 345 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार मंगलवार को कीव पहुंचे। जर्मन राष्ट्रपति की यूक्रेन यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब पश्चिमी देश इस योजना पर मंथन कर रहे हैं कि जब युद्ध समाप्त होगा तब इस पूर्व सोवियत देश का बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण कैसे किया जाएगा। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीआर के मुताबिक राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने कीव पहुंचने पर कहा ‘‘ड्रोन, क्रूज मिसाइल और रॉकेट के हमलों के बीच मेरा यहां आना अहम है क्योंकि इससे यूक्रेन के साथ एकजुटता का संदेश जाएगा।’’

यूक्रेन पर रूस की ओर से गत आठ महीने से किए जा रहे हमलों में घर, सार्वजनिक इमारतें और बिजली घर सहित तमामा अवसंरचना मलबे में तब्दील हो गई हैं। विश्व बैंक का आकलन है कि रूसी हमले से अबतक यूक्रेन में 345 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। जर्मनी के औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति स्टीनमीयर अपनी तीसरी कोशिश में यूक्रेन पहुंचे हैं। अप्रैल में भी जर्मन राष्ट्रपति की अपने पोलैंड और बाल्टिक समक्षकों के साथ यूक्रेन जाने की योजना थी, लेकिन विदेश मंत्री रहने के दौरान रूस से नजदीकी की वजह से होने वाले विरोध के कारण वह नहीं जा सके।

पिछले सप्ताह भी सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था। स्टीनमीयर की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेनवासियों को इस बार सर्दियों में बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हाल के हफ्तों में रूसी हमलों ने उनकी ऊर्जा अवसंरचना को बाधित कर दिया है। रूसी कब्जे वाले खेरसॉन शहर में यूक्रेन के सैनिकों को बढ़त मिलने के बाद मंगलवार को दक्षिणी शहर मिकोलाइव में नागरिकों को पानी और आवश्यक सामान के लिए कतारों में खड़े देखा गया।

इस बीच, बर्लिन में यूरोपीय संघ के नेताओं ने भविष्य में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए ‘‘नयी मार्शल योजना’’ बनाने के वास्ते विशेषज्ञों को एकत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि नयी मार्शल योजना नाम का सदंर्भ द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पश्चिमी यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए अमेरिका द्वारा प्रायोजित योजना से है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यह चर्चा करना है कि ‘‘कैसे आने वाले सालों और दशकों में यूक्रेन के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण के लिए स्थायी वित्तपोषण किया जा सकता है।’’

शोल्ज ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ इस बैठक की मेजबानी की है। उन्होंने कहाकि ‘‘वह 21वीं सदी की नयी मार्शल योजना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह हालांकि बहुत लंबा चलने वाला कार्य है, जिसकी शुरुआत अब होनी चाहिए।’’ चेचन्या के क्षेत्रीय नेता रमजान कादिरोव ने मॉस्को से अपील की कि रूसी क्षेत्र में यूक्रेन की गोलाबारी के जवाब में वह उसके सभी शहरों को नक्शे से मिटा दे। कादिरोव ने अपने इलाके से लड़ाकों को यूक्रेन में रूस की ओर से लड़ने के लिए भेजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़